हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ‘शिव,सरस्वती का सौंदर्य है भारत’ और ‘शारदापीठ अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय निर्माणके आह्वान के साथ शारदापीठ देवी सरस्वती महोत्सव का भव्यता के साथ समापन हुआ। कवि अजय अंजाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार कवि अशोक गोयल शामिल हुए। उन्होने अपनी रचना से सबका मन मोह् लिया। भारत के विभिन्न प्रांतों के कवि कवयित्री भारी संख्या में शामिल हुए।
यह कार्यक्रम पी.आई.यू. ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज माँ शारदे की वंदना सूरज श्रीवास और लक्ष्मी करियारे की मधुर कंठ के साथ की गयी जो विशिष्ट अतिथि भी थे। विशिष्ट अतिथि कवि अशोक गोयल (पिलखुवा उ.प्र.) वरिष्ठ कवि साहित्यकार(गोल्डन बुक, लिम्का बुक एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड), अतिथि सुधीर श्रीवास्तव (उत्तर प्रदेश) थे। देश भर के अन्य प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति रही। अन्नपूर्णा मालवीया सुभाषिनी प्रयागराज रामनिवास तिवारी आशुकवि, मध्य प्रदेश, जितेन्द्र एम टांक “कवि जिम” डीसा गुजरात, बसंत श्रीवास ‘वसंत’ (नरगोड़ा) रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर छत्तीसगढ़, बी एल भूरा कालियावाव, भाबरा म0प्र0, नवनीता दुबे नूपुर,डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर, उत्तरा शर्मा, अम्बाला (हरियाणा), शगुफ्ता रहमान सोना, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड, नंदिता माजी (मुंबई महाराष्ट्र),शिशिर देसाई सनावद मध्यप्रदेश, किरण पांडेय, आशा झा दुर्ग छत्तीसगढ़, उर्मिला कुमारी कटनी मध्यप्रदेश, डॉ तुलेश्वरी धुरंधर, बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़, कार्यक्रम के अंत में ‘राधे राधे’ ने इस महोत्सव के उद्देश्य के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। सभी साहित्यकारों का आभार करते हुए सभा समापन की घोषणा किया गया।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595