प्रभु श्री राम को समर्पित काव्य संध्या का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अंबेडकर नगर इकाई द्वारा एक बार फिर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन प्रभु श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमें मंच की अध्यक्षता साहित्यकार कवि अशोक गोयल (संगठन मंत्री,भारत माता अभिनंदन संगठन) ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री ऋतु गर्ग (सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल) थी। कार्यक्रम कवयित्री वीना गोयल द्वारा मां सरस्वती वंदना से शुरू हुआ। मंच का संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी (अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में एक से बढ़कर एक कवि कवयित्रियों ने अपने सुंदर सुंदर रचनाएं पढ़ी।
कार्यक्रम की विशेषता छोटी बच्ची नविका गोयल रही जिसने प्रभु श्रीराम पर काव्या पाठ कर संपूर्ण पटल की वाहवाही लूटी। अपने उत्तम एवं सर्वश्रेष्ठ रचना के साथ सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकार इस प्रकार रहें-डा. अशोक जाटव ‘राही’ भोपाल मध्य प्रदेश, रमेश कुमार द्विवेदी, चंचल, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश, संध्या श्रीवास्तव छतरपुर
मध्यप्रदेश ,सुनीलानंद जयपुर राजस्थान ,विनोद कुमार शर्मा आनन्द अलवर राजस्थान ,डॉ सुरेश चतुर्वेदी ‘सुमनेश’नमक कटरा भरतपुर (राजस्थान), ओमप्रकाश कुन्तल, पूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ अध्यापक, सेवर, भरतपुर (राज.) ,डा. सुशीला जोशी कोटा राजस्थान ,सपना अग्रवाल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ,डॉ. ऋचा शर्मा “श्रेष्ठा” करनाल
(हरियाणा) ,कविता मोटवानी बिलासपुर छत्तीसगढ़ ,प्रवेश अकेला आगरा ,प्रो/डा शरद नारायण खरे
सुरेश भाई बाबूभाई धोरिया और रामकुमार प्रजापति आदि। कार्यक्रम के अंत में संचालक कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी द्वारा मंच पर उपस्थित सभी साहित्यकारों का सादर धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622