हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा ,हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के तत्वधान में एक अखिल भारतीय काव्य संध्या आयोजित की गई जिसमें देश की भिन्न-भिन्न प्रदेशों से अनेक रचनाकारों आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संगीता नाथ धनबाद ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार कवि अशोक गोयल रहे । कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथियों के सानिध्य में ई पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिसके संपादक जयवीर सिंह रहे।कार्यक्रम की शुरुआत एकता गुप्ता ने मां सरस्वती की वंदना से की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनु अग्रवाल जयपुर, दिलीप कुमार शर्मा दीप, ऋतु पांडे त्रिधा प्रयागराज, त्रिलोकचंद फतेहपुरी, जय श्री जोशी दुबई प्रोफेसर मीना श्रीवास्तव, पियूष योगी विशिष्ट रहे। संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन कृपा गौतम ने किया।
कार्यक्रम में कविसुभाष कुशवाहा, कुमार मनोज, संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य, मीता लुनीवाल, मीनू झा मुंबई, नीलिमा शर्मा निलराज, मास्टर एसके सरगम, डॉ कृष्णा जोशी इंदौर, अनुज पाठक, पंडित नरेंद्र द्विवेदी, मास्टर विपुल आनंद, सुरेश सुलोदिया, मीनू राजेश शर्मा, अमिता गुप्ता नव्या, ओम प्रकाश द्विवेदी ओम, कविता सिंह श्रुति रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने भिन्न-भिन्न प्रदेशों से पधारे सभी कवियों का आभार प्रकट किया।