हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ पुलिस ने शराब के एक ऐसे धंधेबाज को गिरफ्तार किया जो बार-बार जेल जाने के बाद भी धंधा नहीं छोड़ रहा है।आरोपी पर शराब के धंधे के मामले में 17 मुकद्दमे दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान टीला मंदिर के पास से शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार, कर लिया जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 23 पव्वे बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्ष-2009 से शराब के धंधे में लिप्त है और अनेक बार जेल जाने के बाद भी धंधा नहीं छोड रहा है।पुलिस ने शराब बेचते हुए फिर दबोच लिया।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869