पुलिस ने फिर पकड़े तीन वारंटी
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर व बाबूगढ़ व पिलखुवा पुलिस ने तीन वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया। ये वारंटी न्यायालय में तारीख पर अदालत में हाजिर नही हो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हापुड नगर पुलिस ने राजीव विहार हापुड के राजकुमार, बाबूगढ पुलिस ने गांव अयानद नगर के देवेन्द्र उर्फ सूखे तथा पिलखुआ पुलिस ने गांव आलमगिर के राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का यह अभियान जारी है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर