नवरात्रों के लिए पुलिस अलर्ट
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): आगामी नवरात्रों पर मंदिरों पर श्रध्दालुओं की भीड़ जुटने के मद्देनजर पुलिस अलर्ट हो गई है और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है।हर मंदिर पर पुलिस तैनात रहेगी।नवरात्रो को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल ने हापुड़ नगर सिध्द पीठ मां चण्डी मंदिर व मंशा देवी मंदिर आदि का भ्रमण कर सुरक्षा को देखा और मंदिर की कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों से सुरक्षा कदमों पर वार्ता की।अपर पुलिस अधीक्षक ने मंदिर समिति से सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त रखने तथा मंदिर के बाहर व मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस रखने को कहा।मंदिर आने वाले श्रध्दालुओं को कोई परेशानी न हो कहा गया।मंदिर पर पुलिस तैनात रहेगी। नवरात्रों पर मंदिर के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया जाएगा।
बनवाये अपनी बिज़नेस वेबसाइट अब केवल 1499/- में ऑफर केवल 5 दिन के लिए मान्य