हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति शराब का आदी है जो कि उसके साथ मारपीट करता है। साथ ही पिता ने रिश्तों को तार-तार कर अपनी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसके सीने पर भी हाथ मारा। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी बेटी के कपड़े भी फाड़े और उसे गलत तरीके से छुआ। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला सोमवार का है जब बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया उसका पति आए दिन शराब पीकर आता है और घर में झगड़ा करता है। 25 सितंबर को महिला सुबह काम पर जा रही थी तभी उसके पति ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और 15 वर्षीय बेटी इस दौरान बीच बचाव के लिए आई जिसके साथ पिता ने अभद्र व्यवहार किया और गलत तरीके से छुआ। महिला की तहरीर के अनुसार उसका पति बच्चों के साथ गंदी बातें भी करता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इस दौरान पोक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 323, 354 (ख) तथा 504 में मुकदमा दर्ज किया है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246