पुलिस मुठभेड़ में फरार हथियारबंद लुटेरे को पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली पुलिस ने एक हथियारबंद उस लुटेरे को रविवार को धर दबोचा जो 23 जून को पुलिस मुठभेड़ में फरार हो गया था। लुटेरे की पहचान जनपद मेरठ के थाना सरधना के मौहल्ला इस्लामाबाद शोएब के रुप में की गई है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व खोखा कारतूस व एक हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने लुटेरे को जेल भेज दिया है।
थाना सिम्भावली पुलिस ने बताया है कि 23 जून को बाइक सवार दो बदमाशों व पुलिस के बीच सशस्त्र मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में हापुड़ के भंडापट्टी का रिजवान घायल हो गया था, जबकि उसकी साथी सरधना का शोएब फरार हो गया था। सिम्भावली पुलिस ने टोडर पुर दत्तियाना मार्ग से चैकिंग के दौरान शोएब को गिरफ्तार कर लिया। रिजवान व शोएब 20 जून को थाना सिम्भावली क्षेत्र में हुई लूटपाट की एक घटना में वांछित थे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT