हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने अवैध पशु कटान के धंधे में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने पशुओं के मांस और पशु कटान में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सगे भाई हैं। पुलिस ने अफसर पुत्र जंगी, असलम व सलमान पुत्र आस मोहम्मद निवासीगण कोटला मस्जिद के पास मोहल्ला कोटला मेवतियान हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि हापुड़ में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। पुलिस ने जांच की और मोहल्ला कोटला मेवतियान से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जिनके कब्जे से मांस और पशु कटान में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, तीन छुरी आदि उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर आरोपी किस-किस को मांस बेचा करते थे।
VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595