पुलिस ने दिल्ली से दो अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के साइबर सैल टीम व धौलाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सस्ती दरों पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को धर दबोचा। पुलिस टीम नें साइबर ठगों के कब्जे से 6 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, लैपटाप, 25 सौ रुपए नकद, रसीद, चैकबुक व एक लग्जरी कार बरामद की है। साइबर ठगों को यह गिरोह दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सक्रिय था और सैकड़ों लोगों को अपनी योजना का शिकार बनाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर ठगी के एक मामले में साइबर सैल टीम व धौलाना पुलिस ने रोहिणी दिल्ली के सैक्टर-3 से कैलाश पुत्र गोवर्धनदास रोहिणी दिल्ली-2 तथा हरीश पुत्र कृष्णलाल रोहिणी दिल्ली सैक्टर-1 को धर दबोचा। पकड़े गए साइबर ठगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ती ब्याज दर पर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक आदि पर फर्जी मोबाइल नम्बर के अनुसार विज्ञापन देते थे, जिस पर जरुरतमंद दिए गए फोन नम्बर पर काल करता था तो हम उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फाइनैंस का प्रबंधक बताकर जरुरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसा कर लोन देने के नाम पर उनका आधार कार्ड, पेनकार्ड व वाट्सएप पर मंगाते थे तथा फीस के रुप में 35 सौ 50 रुपए फर्जी अकाउंट में डलवा लेते थे और जमा की गई धनराशि की एक फर्जी रसीद जरुरतमंद को वाट्सएप पर भेज देते थे। इसके बाद लोन के इंशोरेंस का कवर देते के लिए 15 हजार रुपए की मांग की जाती। ठगों ने देश के विभिन्न राज्यों में जाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने साइबर ठगों को जेल भेज दिया है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur