महिलों के कानों से कुंडल झपटने वाले गिरोह के सदस्य चाचा-भतीजे पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने पाश कालोनियों , सुनसान स्थान तथा हाईवे से गुजर रही महिलाओं व युवतियों के आभूषण छिनने व लूटने वाले अंतर्रजनपदीय गैंग के एक गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों को कब्जे से 25 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण, हथियार, व बाइक बरामद की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस व जनपदीय एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम लुटेरों को तलाश में गश्त के दौरान एक सूचना पर बदमाश अजरुद्दीन व नफीस को पकड़ लिया। अजरुद्दीन जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट की फ्रैस कालोनी का निवासी है, जबकि नफीस थाना लिसाड़ी गेट की जामिया चौका गली का निवासी है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक जोड़ी कुंडल पीली धातु, एक जोड़ी बाली पीली धातु, 25 हजार रुपए नकद, लूटपाट में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 26 मार्च को लुहारी वाले रास्ते से पूजा करके लौट रही एक महिला के कानों से झपटे थे। हमने महिला को तमंचे से डरा धमका दिया था। इससे पूर्व उन्होंने थाना बाबूगढ़ के क्षेत्र मतनौरा से छतनौरा जाने वाले रास्ते पर बाइक पर सवार एक व्यक्ति व महिला को टक्कर मार कर महिला की अंगुठी, कुंडल, मोबाइल, व नकदी लूट लिए थे। इसके अतिरिक्त 6 जनवरी को जनपद बुलंदशहर में थाना अगौता क्षेत्र के अंतर्गत महिला के साथ लूटपाट की थी, इसके अतिरिक्त जनपद मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए बदमाश चाचा-भतीजे है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586