
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत परतापुर रोड पर कल कथित गौवंश के अवशेषों के मिलने पर हुई घटना की जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हंै।
उक्त घटना की जांच उपजिला मैजिस्टे्रट धौलाना की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति करेगी। समिति के पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा व पशु चिकित्साधिकारी हापुड़ सदस्य होंगे। समिति यह भी जांच करेगी कि पिलखुवा की घटना और पूर्व में घटित गांव काठीखेड़ा-भीकनपुर-मंसूरपुर और असौड़ा की घटना का परस्पर कोई लिंक तो नहीं है। इन घटनाओं में सम्मिलित व्यक्तियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि क्या है।
बता दें कि परतापुर रोड पर गौवंश के अवशेष मिलने की खबर पर पिलखुवा में भगदड़ मच गई थी और बाजार बंद हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नागरिकों की बैठक कर सहयोग की और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अफवाहें फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
Originally posted 2020-03-20 12:26:37.