पिलखुवा घटना में शामिल लोगों की कुंंडली खंगालने में जुटी पुलिस






Share

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत परतापुर रोड पर कल कथित गौवंश के अवशेषों के मिलने पर हुई घटना की जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हंै।
       उक्त घटना की जांच उपजिला मैजिस्टे्रट धौलाना की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति करेगी। समिति के पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा व पशु चिकित्साधिकारी हापुड़ सदस्य होंगे। समिति यह भी जांच करेगी कि पिलखुवा की घटना और पूर्व में घटित गांव काठीखेड़ा-भीकनपुर-मंसूरपुर और असौड़ा की घटना का परस्पर कोई लिंक तो नहीं है। इन घटनाओं में सम्मिलित व्यक्तियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि क्या है।
       बता दें कि परतापुर रोड पर गौवंश के अवशेष मिलने की खबर पर पिलखुवा में भगदड़ मच गई थी और बाजार बंद हो गए थे।
       पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नागरिकों की बैठक कर सहयोग की और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अफवाहें फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। 

Originally posted 2020-03-20 12:26:37.

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    जरुरत मंदों को निशुल्क पुस्तकें

    Share

    Share हापुड़, सीमन: लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट हापुड़ की एक सभा में जरुरत मंद लोगों को निशुल्क पुस्तकें  वितरित करने का निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष कपिल देव गुप्ता ने संस्था के उद्देश्यों व कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था लोगोंं से उपयोगी पुस्तकें एकत्र करती है और फिर उन्हेंं जरुरतमंद लोगों को निशुल्क प्रदान करती है। जन-जन तक शिक्षा पहुंचाना संस्था का उद्देश्य है। सभा का संचालन अनुज माहेश्वरी व प्रगति गुप्ता ने किया। बच्चों ने संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था के स्थापक सुरेश चंद गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुधीर अग्रवाल, पूजा महेश, मनोज थरथानी, राकेश माहेश्वरी, रीना गुप्ता आदि उपस्थित थे। Related posts: योग स्वस्थ रहने का उपहार श्रीपाल सिंह का दावा “हापुड़ में बसपा का परचम लहराएगा” बॉडी बिल्डर्स को मिलेगा फिल्मों में काम करने का मौका Originally posted 2020-03-20 12:33:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!