पुलिस ने 17 वारंटी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद की पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस ने एक ही दिन में गुरुवार को 17 वारंटियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जनपद थाना हापुड़ नगर पुलिस ने आरिफ पुत्र मोहम्मद असलम, सोनू पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम गोयना, मुले पुत्र चतरू निवासी रामगढ़ी, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने इंशा अल्लाह पुत्र नवाब खा निवासी ग्राम सलाई, डालचंद पुत्र अंतराम निवासी मोहल्ला इंद्र गढ़ी, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कल्लू पुत्र श्यामा निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर, सोनू पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम कोटा, राहुल पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम कोटा, सोनू उर्फ सोमपाल पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम छतनौरा, मनीष उर्फ कल्लू पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम नूरपुर, वीरपाल पुत्र भाग मूल निवासी ग्राम नूरपुर, थाना पिलखुवा पुलिस ने मदन पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम गालंद, भूपेंद्र पुत्र सोहनपाल निवासी मोहल्ला मुकीमपुर की मंडला, विनोद पुत्र बुद्धन निवासी बड़ौदा हिन्द्वान, रविंद्र पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम अनवरपुर, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मोनू पुत्र कलुआ निवासी बृजघाट, लखपत पुत्र खजान चंद्र निवासी ग्राम गा गडावली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर