हापुड़, गरीबों का निवाला डकारने वाले व जुए के अड्डे के संचालक की धर पकड़ न होने से लोगों को पुलिस की नियत पर शक गहराता जा रहा है। आरोपी खुलेआम घूम रहे है।
गत 18 मई को पुलिस ने एक बैलगाड़ी में राशन का एक कुंतल चना व नौ कुंतल चावल पकड़ा था। गरीबों का यह निवाला मजीदपुरा की राशन की दुकान से मंडी पक्का बाग जा रहा था। राशन सामग्री की कालाबाजारी के आरोप पक्का बाग के व्यापारी केशव सहित चार लोगों के विरुद्ध रिपार्ट दर्ज की गई। आरोपी केशव खुलेआम घूम रहा है।
एक सप्ताह पहले में पुलिस ने इंद्रलोक कालोनी में जुए के एक बड़े अड्डे पर छापा मार कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 21 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने उस आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है जिसके घर में जुए का अड्डा संचालित हो रहा था।
