हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर से गैंगस्टर एक्ट में फरार व वांछित चल रहे एक दस हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर व गौकश को धर दबोचा।पुलिस ने इनामी से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के मेन बाजार का नईम है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में हत्या का प्रयास,गौकशी व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित