बेधड़क होकर शराब पी रहे पियक्कड़ पुलिस ने पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेधड़क होकर कार में बैठकर शराब पी रहे चार लोगों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ धर दबोचा। पुलिस ने चारों पियक्कड़ों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की है।
हुआ यह था कि शासन का एक निर्देश है कि एक युद्ध नशे के विरुद्ध एवं ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान प्रदेश भर में चलाया जाए। इन निर्देशों के पालन में जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस बल के साथ शुक्रवार की देर रात छिजारसी टोल प्लाजा पर जा पहुंचे औऱ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खोज शुरु कर दी। पुलिस अधीक्षक ने चार ऐसे लोगों को धर दबोचा जो बेधड़क होकर कार में बैठकर शराब पी रहे थे। पियक्कड़ों की गाड़ी से शराब के जाम व नमकीन भी मिली है। पुलिस ने पियक्कड़ों व गाड़ी की पहचान उजागर नहीं की है।
पुलिस ने छिजारसी टोल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, ठेले, खोमचे वालों की भी चैकिंग की गई और उन्हें हिदायत दी गई कि यदि नशीले पदार्थों की बिक्री की गई तो बख्शे नहीं जाओंगे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586