बैंक खाते से धन उड़ाने वाले विदेशी सहित पुलिस ने चार दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस ने भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनके खाते में धोखाधड़ी कर ट्रांजेक्शन करने वाले एक विदेशी नागरिक सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।ठगों के कब्जे से 40 सिमकार्ड, एक बैंक पासबुक, 04 चैकबुक व 2,250/- रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस ने ऐसे पकडे बदमाश-
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 230/2024 धारा 318 बीएनएस से सम्बन्धित एक विदेशी नागरिक सहित चार अभियुक्तों को बक्सर रेगुलेटर के पास से गिरफ्तार कर लिया,आरोपियो के कब्जे से 40 सिमकार्ड, एक बैंक पासबुक, 04 चैकबुक व 2,250/- रुपये नकदी बरामद की है।
पुलिस द्वारा दबोचे गये बदमाश है- 1.जाकिर हुसैन पुत्र गुल मौहम्मद निवासी सिरहामा थाना विजवहाड़ा जनपद अनंतनाग जम्मू कश्मीर।
2.रवि कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी मौ० नागा रोड थाना रक्सौल जनपद रक्सौल बिहार हाल पता गोकुल धाम सोसाइटी सैक्टर 23 रोहिणी दिल्ली।
3.मयासर भट्ट पुत्र गुलाम मोईदीन भट्ट निवासी ग्राम चपूरा थाना पुलवामा जनपद पुलवामा कश्मीर ।
4.सानम लामा पुत्र रविन्द्र लामा निवासी ग्राम हायरमारा थाना बर्दीबास जनपद मोहतरी नेपाल हालपता गोकुल धाम सोसाइटी सैक्टर 23 रोहिणी दिल्ली। (विदेशी नागरिक)
ठग ऐसे करते थे अपराध-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हम गांव छोटे कस्बों में जाकर लोगों से पैसे उधार लेते हैं फिर पैसा वापस उनके खाते में डालने के नाम पर उनके खाते की पासबुक ले लेते हैं एवं उनको ज्यादा रुपये देने के नाम पर अपने कुछ रुपये निकालने के लिए उनका एटीएम व चैकबुक भी ले लेते हैं। फिर हम लोग उनके खाते में गेमिंग एप्पलीकेशन के माध्यम से बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
दरोगा दिलशाद चौधरी,दरोगा वीरेश कुमार,दरोगा विक्रम सिंह,दरोगा सौराज सिंह,दरोगा (यूटी) राजन तोमर,दरोगा(यूटी) रजत शर्मा,है0का0 595 फरमान, का0 247 अंकित कुमार, का0 770 योगेश कुमार,का0 दिनेश कुमार सभी थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
सिम्भावली पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586