अश्लील फब्तियां कस रहे थे पुलिस ने पकड़ा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड देहात पुलिस ने अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में तीन युवकों को धर दबोचा।
पुलिस द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले तीन युवकों को इन्द्र गढी फाटक के नजदीक से धर दबोचा।आरोपी मौहल्ला कोटला सादात के रिहाई सलमान व आसिफ हैं।पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606