निकाय चुनाव में शराब बेचने निकला पुलिस ने थामा
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है,जिसके कब्जे से पुलिस ने 25 पव्वेअवैध देशी शराब बरामद की है।आरोपी गांव उपैडा का बिट्टू है।आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह निकाय चुनाव के मद्देनजर शराब के धंधे में लगा था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586