बिट्टू की हत्या के आरोपी पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला जसरुप नगर के 25 वर्षीय बिट्टू की ईंट के कुचल कर निर्मम हत्या करने के आरोप में मौहल्ला जसरुप नगर के अंकित कुमार व भरत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मोदीनगर रोड पर स्थित गोयना गेट के सामने से बुधवार को की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बुधवार को यह जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि मौहल्ला जसरुप नगर के 25 वर्षीय बिट्टू को उसके दो साथी अंकित कुमार व भरत कुमार योजनाबद्ध तरीके से रविवार को बुलाकर अपने साथ ले गए और गांव दादरी के पास लगे एक नलकूप पर बैठकर बिट्टू को उन्होंने शराब पिलाई। इसी बीच उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई। परिणाम स्वरुप आरोपियों ने बिट्टू की ईंट मार-मार कर निर्मम हत्या कर दी और शव को दस्तोई रोड पर ईख के खेत में फैंक कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मंगलवार को बिट्टू का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।