हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): एक लड़की को लेकर भागने व दुष्कर्म करने वाला आरोपी हरिद्वार में जा छिपा,परन्तु पुलिस आरोपी को हरिद्वार से भी पकड़ लाई।आरोपी रामगढी का संजीव है।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 508/23 धारा 366, 376 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी संजीव को जेल भेज दिया है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246
जैन मिलन की ओर से पर्युषण दशलक्षण महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं