हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एक अदालत में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंचे आरोपी को पुलिस ने आत्मसमर्पण करने से पहले ही पकड़ लिया। यह मामला गुरुवार का है जब हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित न्यायालय में एक आरोपी पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से बुर्का पहनकर न्यायालय पहुंचा लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ लिया और कोतवाली भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक मामले में वांछित आरोपी सरेंडर करने के उद्देश्य से हापुड़ कचहरी पहुंचा। पुलिस को शक ना हो ऐसे में आरोपी महिला बनकर जैसे ही न्यायालय पहुंचा तो चेकिंग के दौरान तैनात पुलिस को संदेह हुआ। जैसे ही महिला पुलिस ने बुर्का उठाया तो अंदर पुरुष देख कर वह चौंक गई जिसके बाद तुरंत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया। इसके पश्चात उसे हापुड़ कोतवाली भेजा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी मामले में वांछित चल रहा था जो आत्मसमर्पण करने के उद्देश्य से न्यायालय पहुंचा जिसे पुलिस ने सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया