शिव मंदिर से क्लश व पूजा सामग्री उड़ाने वाले चोर पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ नगर पुलिस ने हापुड की चन्द्रलोक कालोनी में पार्क के पास स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से मन्दिर से चोरी किया गया शत-प्रतिशत सामान व 320 रूपए नगद बरामद किए है।पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा घटना के 8 घंटे में ही कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं।पुलिस के अनुसार हापुड के जसरूप नगर सन्नी व सागर उर्फ अविनाश है।चोरों के कब्जे से पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए छोटे-बड़े पीतल के सभी क्लश,पूजा की थाली दीपक, घंटा व नकदी बरामद की है।चोर मंदिर से चुराई गई सामग्री को बेचने की फिराक में थे कि मोदी नगर रोड पल बिजली घर के पास पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गये।पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया है।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586