बेधड़क होकर पी रहे थे शराब, पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड पुलिस ने खुलेआम बेधड़क होकर शराब पीने वाले पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है और पुलिस धरपकड़ भी कर रही है,परन्तु लोग सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।
हापुड़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 19 व्यक्तियों को पकड़कर धारा 290 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की है।
हापुड मे भी है ठिकाने-हापुड़ के अतरपुरा चौपला,कोठीगेट इलाका,देवनंदनी फ्लाई ओवर के नीचे,रेलवे रोड पर कारों मे बैठकर शराब पीने के मामले खुलेआम देखे जा सकते है।ठेले पर रोटी बेचने वाले भी इस काम मे पीछे नही है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586