दो सट्टेबाज पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के निवाजीपुरा में खुलेआम चल रहे सट्टे के एक ठिकाने से पुलिस ने दो सट्टेबाज धर दबोचे।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने दो सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से हजारों रूपए नकद व सट्टा पर्चा मिली है।आरोपी निवाजीपुरा के सोनू उर्फ तनवीर व जीशान है।पूछताछ में सट्टेबाजों ने हापुड में संचालित अन्य ठिकानों की जानकारी दी है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर