खुलेआम मांग पत्ता खेल रहे दो जुआरी पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड गढ रोड पर पुल के नीचे खुलेआम मांग पत्ता खेल रहे दो जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से ताश व 210 रूपए नकद बरामद किए है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से नकदी व 52 ताश पत्ते के पत्ते बरामद किए है।जुआरी हापुड के मौहल्ला हरजसपुरा के लाला उर्फ राजेंद्र तथा रजत है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर