दो चोर पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चोरी का घटना का सफल अनावरण करते हुए एक बाल अपचारी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 10,200/- रुपये नकद बरामद किए हैं।आरोपी धौलाना के गांव देहरा का आरिफ है,जो अन्यत्र से आकर देहरा में रहने लगा।आरोपी पर दर्जन मुकद्दमे दर्ज है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586