पुलिस मुठभेड़ में वांछित गौकश को पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने गौकशी, पुलिस मुठभेड़, चोरी आदि अभियोग में वांछित व फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को धर दबोचा।आरोपी थाना मसूरी के गांव नाहक का वसीम है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700