हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी बेटी को कुछ लोगों ने जबरदस्ती कार में बैठाकर छेड़छाड़ की। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कुछ समाचार पत्रों ने दावा किया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी हुआ है और उसको सड़क पर फेंक दिया है। इन सभी खबरों का हापुड़ पुलिस ने खंडन किया है। गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकार आशुतोष शिवम ने बताया कि बुधवार को थाना सिंभावली पर एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें एक व्यक्ति के पिता ने उसकी पुत्री को कुछ छात्रों द्वारा जबरदस्ती कार में बैठाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। ताहिर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई प्रचलित है। इस संबंध में कुछ समाचार पत्र तथा चैनलों ने भ्रामक खबरें भी फैलाई जैसे युवती को सड़क पर फेंक दिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। इन सभी खबरों का पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और छात्र एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264