शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस ने नहीं बख्शा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नववर्ष आगमन पर व सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पुलिस ने चैकिंग अभियान को गति प्रदान की है और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की।
जनपद हापुड़ में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा व नये साल के आगमन के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर स्तुति सिंह ने थाना प्रभारी हापुड़ नगर नीरज कुमार व यातायात पुलिस के साथ ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर ब्रीथ एनालाइज़र के माध्यम से वाहन चालकों के अल्कोहल लेवल को चेक किया गया और शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। वाहन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202