हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के नवीन मंडी के पास 15 जून 2023 को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो चुकी है। मृतक के परिजनों ने जब बाइक के लिए पुलिस से संपर्क किया तो पता चला की बाइक तो चोरी हो चुकी है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है।
ज्ञात हो कि हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी के पास भीम नगर निवासी अमन पुत्र कमलेश 15 जून 2023 को पिकअप की टक्कर लगने के कारण सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 21 जून को मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई थी। परिजन जब देहात थाने और चौकी पहुंचे तो पता चला कि पुलिसकर्मियों ने सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को चौकी या थाने पर खड़ा नहीं किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।