वाहनों पर अनाधिकृत रुप से लगे हुटर व सायरन की पुलिस ने प्रदर्शनी लगाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ पुलिस ने ऐसे प्राईवेट वाहनों के विरुद्ध 11 जून 2024 से 22 जून 2024 तक अभियान चलाया जो अनाधिकृत रुप से वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार, या भारत सरकार लिख सड़कों पर दौड़ा रहे थे। पुलिस ने ऐसे वाहनों को भी नहीं बख्शा जिन पर अनाधिकृत रुप से लाल-नीली बत्ती, हुटर, सायरन, पुलिस कलर्स व अन्य सरकारी विभागों के लोगो व स्टीकर लगे थे। पुलिस ने वाहनों से बरामद लाल-नीली बत्ती, हुटर, सायरन आदि की हापुड़ पुलिस लिखकर प्रदर्शनी लगाई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ की पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों पर चलाए गए अभियान के तहत बीस वाहनों से लाल-नीली बत्ती, 106 वाहनों से हूटर सायरन, 85 वाहनों से प्रेशर हार्न हटवाए गए। इसके अलावा पुलिस कलर्स व अन्य सरकारी विभागों के स्टीकर व लोगों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 754 वाहनों के चालान किए गए और 73 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586