पुलिस बल ने क्षेत्र में की पैदल गश्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने हापुड़ की बुलंदशहर रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया और पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र के साथ हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, सोमवीर सिंह, आशीष पुंडीर, शीलेश कुमार, मनु चौधरी आदि पुलिस बल मैदान में उतरा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।