गैंगस्टर की जेब से पुलिस को मिला तमंचा व कारतूस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना सिम्भावली पुलिस ने किसी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट के श्याम नगर का सिराज है।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद व मेरठ में हत्या का प्रयास, चोरी, गौकशी व गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया है।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700