हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बिना अनुमति निकाली जा रही शोभायात्रा के आयोजकों को कड़ी हिदायत दी और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने डीजे को कब्जे में ले लिया।
मामला गुरुवार का है जब छिजारसी टोल प्लाजा के पास श्री हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। इस दौरान भक्त शोभायात्रा निकालने लगे। जैसे ही यह शोभायात्रा इस्कॉन मंदिर के पास पहुंची तो बस स्टैंड चौकी पुलिस ने आयोजकों से अनुमति दिखाने को कहा। अनुमति न दिखा पाने पर पुलिस ने शोभायात्रा को वहीं रोक दिया और अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने आयोजकों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद