पुलिस को दस हजार के इनामी की तलाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस एक शातिर बदमाश की धर पकड़ के लिए प्रयासरत है, परंतु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा है। अब पुलिस ने बदमाश पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है और बदमाश की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर की है। पुलिस ने बदमाश का नाम दिनेश मिर्ची बेवसिटी थाना गाजियबाद बताया है।
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद