वकील महापंचायत के मद्देनजर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 29 सितम्बर, शुक्रवार को होने वाली वकीलों की महापंचायत को देखते हुए शांति भंग की आशंका से निबटने हुए जिला प्रशासन व पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है। वकीलों की महापंचायत में प्रदेश भर के कोने-कोने से बड़ी तादाद में वकीलों के हापुड़ पहुंचने की आशा है।
बता दें कि हापुड़ के वकीलों पर लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस कर्मियों के निलम्बन व वकीलों पर दर्ज मुकद्दमे वापिस लेने की मांग पर वकील गत एक माह से आंदोलनरत है और न्यायिक कार्य से विरत रह कर धरना, प्रदर्शन कर रहे है।
सूत्रों के अनुसार हापुड़ प्रशासन ने वकीलों की महापंचायत के लिए कोई अनुमति नहीं दी है। जनपद हापुड़ में धारा-144 लागू है। जनपद में खुफिया तंत्र सक्रिय है, जो वकीलों की गतिविधियों पर नजर रखे है। सड़क मार्ग, रेल मार्ग व होटलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जनपद भर के पुलिस बल को तैयार रहने तथा अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। दमकल गाड़ियां, दंगाग्रस्त वाहनों को भी तैयार रहने को कहा गया है। टोल प्लाजाओं पर विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा।
हापुड़ उप जिला मैजिस्ट्रेट ने हापुड़ पुलिस प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया है कि मौके पर कानून एवं शाति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस बल तैनात करें तथा आवश्यक प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606