हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आगामी निकाय चुनाव के चलते सभी से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने इस दौरान कहा कि मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और क्षेत्र में शांति बनाए रखें। बाबूगढ़ के मुख्य मार्गों के साथ-साथ पुलिस ने विभिन्न मोहल्लों में जाकर भी व्यवस्थाओं को परखा। पुलिस ने इस दौरान अंबेडकर तिराहा, बाबूगढ़ के मुख्य बाजार, बछलौता रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त की। पुलिस का दावा है कि आगामी निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।