हापुड़ में पुलिस ने की गश्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने हापुड़ में मंगलवार की देर शाम पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त की। हापुड़ के मेरठ तिराहा से लेकर देवनंदिनी फ्लाईओवर तक अधिकारियों ने क्षेत्र में पैदल उतर कर शहर का जायजा लिया। इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि नियमों का पालन अवश्य करें वरना कार्रवाई होगी।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने शहर का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। सड़क किनारे गाड़ी लगाकर शराब पीने वालों की पहचान करने के लिए भी पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी जांच की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, देहात प्रभारी आशीष पुंडीर, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी व अन्य पुलिसकर्मी अधिकारी मौजूद रहे।