रामलीला परिसर में पुलिस चौकी स्थापित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री रामलीला महोत्सव पर्व धूमधाम से शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से श्री रामलीला परिसर मे एक अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार की रात को किया और उन्होंने मेले में आने वाले हर दर्शक की सुरक्षा की गारंटी दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दशहरा पर्व को देखते हुए श्री रामलीला परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है। असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने श्री रामलीला समिति हापुड़ के प्रधान रविंद्र गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधकों को लेकर वार्ता की।
गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996