पुलिस ने 30 बुलेट से साइलेंसर हटवाए,अभियान जारी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में पटाखा छोड़ने वाली बुलेट से साइलेंसर निकलवाने का पुलिस का अभियान जारी है।
जनपद हापुड में साईलेंसर से पटाखा छोड़ने वाली बुलेट व मोटरसाईकिलों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन पटाखा अभियान के अन्तर्गत शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर पटाखा छोड़ने वाली करीब 30 बुलेट व मोटरसाईकिल के मॉडिफाई साईलेंसर निकलवाए गये।बाइक से पटाखा छोडना ट्रैफिक रूल के विरुद्ध है।पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131