वायरल वीडियो पर पुलिस ने दिया जवाब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि हापुड़ पुलिस ने वीडियो को लेकर तस्वीर साफ की जिसके बाद तरह-तरह की अटकलों पर विराम लग गया।
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे। वीडियो 14 सेकंड की है जो हापुड़ की दिल्ली रोड की बताई जा रही है जिसमें पुलिस की एक गाड़ी के पीछे गद्दे बांधकर ले जाया जा रहा था। इसके बाद हापुड़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बताया कि उक्त गद्दे चुनाव ड्यूटी के लिए जनपद में आए अर्धसैनिक बल के रहन-सहन की व्यवस्था के लिए लाए गए थे। इसका किसी अन्य प्रकरण या ड्यूटी से कोई संबंध नहीं है।