खोयी बच्ची को पुलिस ने परिवार से मिलाया
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस ने एक खोयी हुई बच्ची को खोज निकाला और परिवार को सौंप दिया।पीड़ित परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने अपने परिजनों से बिछड़कर रोती-बिलखती घूम रही एक मासूम बच्ची को अथक प्रयास के बाद अल्प समय में परिजनों से मिलाया।परिवार जन बच्ची को पाकर प्रफुल्लित हो उठे।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर