खोई बच्ची को पुलिस ने परिवार से मिलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस को एक खोई हुई बच्ची मिली जिस पुलिस ने परिवार से मिलाया।
पुलिस के अनुसार कुचेसर पुलिस चौकी को एक रोती बिलखती 4 साल की एक बच्ची मिली जो घर का पता बताने में असमर्थ थी।ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी टीम ने रोती-बिलखती घूम रही मासूम बच्ची को अथक प्रयास के बाद अल्प समय में परिजनों से मिलाया।परिवार के अनुसार बच्ची खेलते हुए घर से इधर उधर चली गयी थी। बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची का नाम नायरा उर्फ छुटकी है जिसके पिता श्रीवास करनाल के सदर इलाके की विकास कॉलोनी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि नायरा अपने ननिहाल में मामा गुड्डू के यहां आई हुई थी। इसी बीच उसकी मां बच्ची को मामा के ठेले पर छोड़कर दवाई लेने चली गई। उसके बाद बच्ची गुम हो गई। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर परिजनों से मिलाया जिसके बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा जिन्होंने पुलिस का आभार जताया है। इस दौरान संदीप कुमार, करिश्मा, मोनिका, अंकित, आरती शर्मा मौजूद रहे।