सट्टेबाज भारत खरबंदा की पुलिस को तलाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस सट्टेबाजी के आरोपी भारत खरबंदा उर्फ नानू की तलाश जोरो से कर रही है। पुलिस ने भारत खरबंदा की खोज मे कई स्थानों पर दबिश दी है, परंतु आरोपी भारत पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस भारत के दो अन्य साथियों करन सूरी व आदित्य शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार बात गुरुवार की अपराह्न की है कि तीन व्यक्ति करन सूरी, आदित्य व भारत खरबंदा कलैक्टर गंज के बाहर खड़े होकर सट्टेबाजी कर रहे थे कि चिल्ला-चिल्ला कर रह रहे थे कि एक-एक लगाओं, 60-60 पाओ। पुलिस ने दो आरोपी करन सूरी व आदित्य को धर दबोचा जबकि भारत खरबंदा निवासी कलैक्टर गंज भागने में सफल रहा। हापुड़ पुलिस फरार आरोपी भारत खरबंदा की तलाश कर रही है।