पुलिस ने चार को जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ क तीन थानों की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने असौड़ा की अमन कालोनी से वारंटी इमरान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डराने-धमकाने के एक मामले में अदालत में तारीख पर हाजिर नहीं हुआ था।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव वैट का अयुब है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से टोंटी, एंगल बाल, पाइप स्टील व प्लास्टिक, छैनी व हथौड़ा आदि बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बछलौता के सचिन उर्फ चीनू को तमंचा व कारतूस सहित नूरपुर बम्बे के पास से गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने प्रीत विहार पार्क के पास से साहिबाबाद के आबिद धुने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया है।
BRAINWAVES INTERNATIONAL SCHOOL : SUMMER CAMP (22 MAY TO 31 MAY)