पुलिस ने गांजा तस्कर को जेल भेजा
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थों की तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को ग्राम अच्छेजा के निकट से गिरफ्तार, कर लिया जिसके कब्जे से तीन किलो सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।आरोपी हापुड के मौहल्ला नबी करीम का शकील है।पुलिस पूछताछ में शकील ने गांजा सप्लाई करना स्वीकार किया है।पुलिस ने शकील को जेल भेज दिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950