दहेज के लिए पत्नी को फांसी के फंदे पर लटकाने वाले पति को पुलिस ने जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):पास के गांव खुड़लिया में दहेज के लिए दो दिन पहले हुई कथित के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया में गत दिनों एक महिला का शव फंदे से लटका मिला।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत के बाद मायके पक्ष के लोग भी गांव खुड़लिया पहुंचे और दामाद समेत ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है कि आरोपी दो लाख रुपए के दहेज की मांग कर रहे थे जिसे पूरा न करने पर उन्होंने महिला को प्रताड़ित किया। बेटी को जन्म देने के बाद यह उत्पीड़न और भी ज्यादा बढ़ गया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
गांव खुड़लिया निवासी राहुल की शादी दो साल पहले जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सराय छबीला निवासी 24 वर्षीय प्रवेश पुत्री सुरेंद्र के साथ हुई थी। सुरेंद्र का आरोप है कि राहुल और उसके परिजन दहेज की मांग कर रहे थे जो पूरी न होने पर प्रवेश को परेशान करने लगे। मंगलवार की सुबह प्रवेश का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो महिला का शव फंदे से लटका हुआ था। चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।आरोप है कि दहेज के लिए ससुरालियों ने बहू को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया।सिम्भावली पुलिस ने आरोपी राहुल निवासी खुडलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571