लूटपाट की घटना को पुलिस ने 11 दिन में सुलझाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत 11 दिन पहले गांव खड़खड़ी के संदीप त्यागी को घायल कर हुई लूटपाट की गुत्थी को हापुड़ देहात पुलिस ने सुलझाते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से मजरुब संदीप त्यागी का आधार कार्ड, बैंक चैक, घटना में प्रयुक्त खुकरी व चाकू, दो मोबाइल, तथा बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि 11 दिन पहले थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत खड़खड़ी के संदीप त्यागी को बदमाशों ने घायल कर लूटपाट की थी। इस सिलसिले में थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव असावर के सौरभ विधूरी व रोहित पाल, तथा गांव समकौला का प्रिंस चावड़ा को धर दबोचा। लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मास्टमाइट सौरभ विधूरी है। रोहित पाल उसकी कम्पनी में इलैक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था जिसमें संदीप त्यागी कार्य करता था। पकड़े गए तीनों बदमाशों ने मिलकर लूटपाट की घटन को अंजाम दिया। सौरभ विधूरी ने पूछताछ के दौरान बताया कि नगर पालिका गुलावठी के बड़े बाबू के घर भी लूटपाट करने उनका लक्ष्य था जो अब विफल हो गया है।