हापुड़ के मंदिरों पर पुलिस तैनात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्रीचंडी मंदिर परिसर में शुक्रवार की भोर में एक युवक द्वारा नमाज पढ़ी जाने की घटना के शनिवार को पुलिस और चौकन्ना दिखाई दी। हापुड़ के धार्मिक स्थलों पर शनिवार को विशेष पुलिस बल तैनात किया गया औऱ बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई।
शुक्रवार की भोर में हापुड़ के श्री चंडी मंदिर में एक युवक द्वारा नमाज पढ़ी जाने की खबर पर हापुड़ के श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। पुलिस और प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड़ पुलिस ने शनिवार को एतियात के तौर पर श्रीचंडी मंदिर, श्रीमहावीरदल मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर पर पुलिस तैनात की गई और मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे।